10 रूपये के म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट से बन सकते हैं करोड़पति

म्यूचुअल फंड SIP निवेश का एक ऐसा option है जिसके जरिए आप Regular Small Savings से भी Equity जैसा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। आप अपनी छोटी-मोटी बचत को अगर हर महीने निवेश की आदत बना लेते हैं तो आप अगले कुछ सालों में ही लाखों रूपये का फंड आसानी से बना सकते है। अगर आप 10 रूपये रोज बचाते हैं और हर महीने SIP में निवेश का option चुनते हैं तो आप अगले 30 साल में 10 लाख रूपये से ज्यादा का फंड बना सकते है। म्यूचुअल फंड्स की कई ऐसी स्कीमें हैं जिन्होंने Long term में औसतन 12 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

रोज 10 रूपये सेविंग्स की ताकत

मान लीजिए कि आप रोज 10 रूपये की सेविंग करते हैं तो हर महीने आपकी बचत 300 रूपये हो गई। अगर आप हर महीने 300 रूपये की SIP करते हैं और सालाना रिटर्न 12 प्रतिशत भी मिलता है तो आप अगले 30 साल में 10 लाख रूपये (10,58,974 रूपये) का फंड बना सकते हैं इसमें आपका निवेश करीब 1.1 लाख रूपये और 9.5 लाख रूपये का वेल्थ गेन होगा।

अगर आपको Mutual Fund मे Invest करके Goal Planning करना है तो आप https://www.assetplus.in/mfd/ARN-251836 Account open करके आप Lifetime Free Private Group मे Add हो सकते है After Opening of Accounts please mail at fastmoneystock@gmail.com.

क्या कोई रोजना 10-20 रूपये बचाकर करोड़पति बन सकता है, कैसे?

कोई भी रोजना 10-20 रूपये बनाकर करोड़पति बन सकता है इसके लिए केवल लंबे समय तक निवेश करना होगा। अगर आप रोजाना 10 रूपये बचाते हैं तो महीने में 300 रूपये हो जाता है जिसे म्यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं। अगर आप 35 साल तक हर महीने 300 रूपये SIP करते हैं और उस पर 18 प्रतिशत रिटर्न मिलता है तो फिर 35 साल के बाद आपको कुल 1.1 करोड़ रूपये का रिटर्न मिलेगा।

क्या 20-25 हजार रूपये महीने कमाने वाला भी करोड़पति बन सकता है?

जी हाँ! म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कोई बड़ी रकम की जरूरत नहीं होती है। आप 500 रूपये महीने से शुरूआत कर सकते हैं। वहीं आज के समय में हर महीने हजार-दो हजार रूपये बचाना हर किसी के लिए संभव है ऐसे में महीने में 20 से 25 हजार रूपये कमाने वाले आसानी से लंबी अवधि तक निवेश कर करोड़पति बन सकते है। इसके लिए केवल हर माह SIP को जारी रखने की जरूरत होगी और फिर सैलरी बढ़ने के साथ निवेश को बढ़ाया जा सकता है शुरूआत में आप अपनी आय का 10वां हिस्सा ही निवेश करें।

100 रूपये से शुरू कर सकते हैं SIP रू.

विशेषज्ञों का कहना है कि SIP निवेश का एक सिस्टमेटिक तरीका है। लंबी अवधि में कई ऐसे फंड्स है जिनका सालाना SIP रिटर्न औसतन 12 फीसदी रहा है। SIP में खासियत यह है कि महज 100 रूपये मंथली निवेश से इसकी शुरूआत की जा सकती है इसके जरिए आप निवेश की आदत, रिस्क और उस पर मिलने वाले रिटर्न का आकलन आसानी से जान और समझ सकते हैं।

20 साल में कितना बनेगा फंड

यदि आप इसी तरह हर महीने 300 रूपये की SIP करते हैं और सालाना रिटर्न 12 प्रतिशत भी मिलता है तो आप अगले 20 सालों में 3 लाख रूपये का फंड बना सकते हैं। इसमें आपका निवेश करीब 72 हजार रूपये होगा और 2.3 लाख रूपये का वेल्थ गेन होगा।

अगर आपको Mutual Fund मे Invest करके Goal Planning करना है तो आप https://www.assetplus.in/mfd/ARN-251836 Account open करके आप Lifetime Free Private Group मे Add हो सकते है After Opening of Accounts please mail at fastmoneystock@gmail.com.

म्यूचुअल फंड निवेष पर रिटर्न

जैसा कि आप जानते हैं कि बीते कुछ सालों में म्यूचुअल फंड लगातार बेहतर Performance कर रहा है इसने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। म्यूचुअल फंड एवरेज रिटर्न की बात करें तो यह सालाना 12 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक रहा है। ऐसे में अगर आप डेली के बचाये हुए 10 रूपये को महीने की आखिर में SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में डालते हैं तो लगभग 35 साल तक निवेश के बाद आप 10 करोड़ रूपये का रिटर्न प्राप्त कर पायेंगे।

म्यूचुअल फंड सही क्यों है?

सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान अर्थात SIP के माध्यम से गरीब से गरीब परिवार भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकता है साथ ही म्यूचुअल फंड में निवेश करना बहुत आसान है। SEBI द्वारा रजिस्टर्ड AMFI द्वारा म्यूचुअल फंड का संचालन किया जाता है जो पूरी तरह सिक्योर है। रिटर्न के मामले में म्यूचुअल फंड में कई सारे option हैं आप कम हाई रिस्क और हाई रिटर्न के साथ निवेश कर सकते हैं या कम रिस्क के साथ कम रिटर्न पर भी।    

अगर आपको Mutual Fund मे Invest करके Goal Planning करना है तो आप https://www.assetplus.in/mfd/ARN-251836 Account open करके आप Lifetime Free Private Group मे Add हो सकते है After Opening of Accounts please mail at fastmoneystock@gmail.com.       

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*