05 लाख से 15 लाख की कार खरीदने की Planning मात्र 04 साल मे

किसी भी Financial goal को हासिल करने के लिए निवेश की Smart Strategy काफी मायने रखती है। गोल Planning  लंबे समय के लिए हो सकता है और Short time period के लिए भी हो सकता है। अगर आप अगले चार साल में 15 लाख रूपये के बजट में कोई कार खरीदने का Plan  बनाये हुए हैं तो इसके लिए अभी से प्लानिंग कर सकते हैं। इस टारगेट को आप चाहें तो Mutual Fund में SIP के जरिए हर महीने एक तय रकम Invest कर हासिल कर सकते हैं इसके लिए अभी से हर महीने कितने राशि की SIP करानी होगी अगर इसे हम समझ लेंगे तो हमारा काम चार साल बाद पूरा हो जाएगा।

अगर आपको Mutual Fund मे Invest करके Goal Planning करना है तो आप https://www.assetplus.in/mfd/ARN-251836 Account open करके आप Lifetime Free Private Group मे Add हो सकते है After Opening of Accounts please mail at [email protected].

हर महीने कितने की करानी होगी SIP:-

Mutual Fund से अगर आप आज से अगले चार साल बाद के लिए 15 लाख रूपये का फंड तैयार करने का Target रखते हैं तो औसतन 12  प्रतिशत रिटर्न की दर से आपको हर महीने 24,501 रूपये की SIP करानी होगी। अगले 4 साल में आपके निवेश की कुल रकम 11.76 लाख रूपये होती है जो तब 12 प्रतिशत के औसतन सालाना रिटर्न के साथ मिलकर 15 लाख रूपये हो जाएंगे। यानी तब आप 15 लाख रूपये की कार आसानी से खरीद सकते हैं।

5 लाख की कार के लिए ऐसे करें तैयारी:-

अगर आप 5 लाख रूपये तक की कोई कार खरीदना चाहते हैं तो बस हर महीने आपको 5000 रूपये बचाने होंगे। अगर सालाना आधार पर बचत को 10 प्रतिशत और बढ़ा देते हैं तो कुछ ही महीनों में आप अपनी कार के मालिक बन सकते हैं। अगर योजना बनाकर ऐसा करते हैं तो आप आसानी से अपने तय किये गये समय में एक कार के मालिक बन जायेंगे और आपको किसी से कर्ज लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

समझें पूरा गणित:-

अगर आप SIP के जरिये हर महीने 5000 रूपये निवेश करते हैं और इसमें हर साल 10 फीसदी रकम बढ़ाते हैं तो 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 60 महीने में 5 लाख रूपये का फंड जमा कर सकते है इसका मतलब है कि आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा करके 3 लाख रूपये तक बचाते हैं तो पांच साल में बिना लोन लिए कार खरीद सकते हैं। अगर आप किसी योजना में निवेश की बजाय पैसे इकट्ठे करते तो इतनी जल्द कार खरीदने के पैसे नहीं जुटा सकते हैं।

10 लाख की कार के लिए कितने की SIP होगी  

SIP कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आपको चार साल बाद 10 लाख रूपये के बजट में कार खरीदनी है तो अभी से औसतन 12 प्रतिशत रिटर्न की दर से कैलुकेलशन के मुताबिक हर महीने 16,334 रूपये की SIP करानी होगी। चार साल बाद आपके पास 10 लाख रूपये का कार्पस होगा और आप इस बजट में अपनी पसंदीदा कार आसानी से खरीद सकेंगे। अगर आपको Mutual Fund मे Invest करके Goal Planning करना है तो आप https://www.assetplus.in/mfd/ARN-251836 Account open करके आप Lifetime Free Private Group मे Add हो सकते है After Opening of Accounts please mail at [email protected].

10 लाख की SUV खरीदना मुमकिन:-

SIP रिटर्न की बात करें तो 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले Top 20 फंड्स ने 20 फीसदी सालाना से ज्यादा का रिटर्न दिया है। आपने 5 साल में Minimum 10 लाख रूपये की SUV खरीदने का लक्ष्य तय किया है और उसके लिए SIP शुरू करना चाहते हैं तो SIP कैलकुलेटर के मुताबिक अगर 20 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है तो आपको 5 साल तक हर महीने 10,000 रूपये का निवेश करना होगा इसमें आपका कुल निवेश 6 लाख होगा और अनुमानित रिटर्न 4.34 लाख रूपये होगा इस तरह कुल कॉर्प्स 10.34 लाख रूपये का होगा। अगर यह रिटर्न 12 फीसदी सालाना रहता है तो 5 साल तक आपको 12,000 रूपये हर महीने निवेश करना होगा। इस अवधि में आपका कुल निवेश 7.2 लाख और अनुमानित रिटर्न 2.69 लाख रूपये होगा। इस तरह 5 साल में कुल फंड 9.90 लाख रूपये बन सकता है। यहां यह समझना चाहिए कि आमतौर पर SIP में लंबी अवधि का रिटर्न औसतन 12 फीसदी रहता है वहीं म्यूचुअल फंड में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है। बाजार के उतार-चढ़ाव का असर फंड्स की परफार्मेंस पर पड़ सकता है।

Open a Free Demat & Account account with us:-
Zerodha: https://zerodha.com/open-account?c=ZMPOUL
Upstox: http://upstox.com/open-account/?f=HBR
Angel broking: https://tinyurl.com/yx9gw7db
Paytm: https://paytmmoney.onelink.me/9L59/64be6812

15 लाख रूपये की कार खरीदने के लिए कितने का SIP करें

अगर आप 4 साल बाद 15 लाख रूपये की कीमत की कार खरीदना चाहते हैं तो आपको प्रत्येक महीने 24,258 रूपये निवेश करना होगा, इस कैलकुलेशन के हिसाब से आप सालाना 12 फीसदी का औसत रिटर्न प्राप्त करते हैं। हालांकि म्यूचुअल फंड में 20 से 25 फीसदी तक का रिटर्न आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। 12 प्रतिशत के हिसाब से 24,258 रूपये के मासिक निवेश पर आप 4 साल बाद 15 लाख रूपये का फंड आसानी से बना लेंगे।

म्यूचुअल फंड SIP क्यों सही है

  • यह आपको एक टारगेट निर्धारित करने और उसे पाने की योजना प्रदान करती है।
    • SIP बहुत ही आसान है।
    • प्रत्येक महीने की छोटी बचत से भी इसे शुरू किया जा सकता है जैसे 100 रूपये से भी
    • रिटर्न के मामले में Bank और Post Office या अन्य किसी निवेश योजना से बेहतर है।
    • कम्पाउंडिंग ग्रोथ के वजह से पैसे ही वैल्यू तेजी से बढ़ती है।

SIP इस वजह से है टारगेट हासिल करने में मददगार

SIP के जरिए निवेश करना बेहद आसान है। आपको हर महीने बचत की आदत डालता है जिससे आप अपने टारगेट को आसानी से हासिल कर पाते हैं। इसमें रिटर्न भी ज्यादा मिलने की काफी गुंजाइश होती है। SIP में निवेश करके आप तय करते हैं कि कब और कितना निवेश करना है। यह मार्केट से लिंक्ड तो है लेकिन इसकी चिंता आपको नहीं करनी है इसके लिए कई सारी एसेट मैनेजमेंट कंपनियां हैं। जो लगातार अच्छा performance देती है अगर आप किसी Advisor को follow करते है तो वो आपको समय समय पर Guide करता है जिससे आपको पता चलता है कि कब पैसा डालना और कब पैसा निकालना चाहिए अगर Financial Planning आपने समय रहते कर लिया तो आपके लिए किसी भी Goal को Achieve करना आसान हो जाता है इसके लिए आप चाहे तो दिए गए लिंक से अकाउंट ओपन कर हमसे life Time free राय ले सकते है |     

अगर आपको Mutual Fund मे Invest करके Goal Planning करना है तो आप https://www.assetplus.in/mfd/ARN-251836 Account open करके आप Lifetime Free Private Group मे Add हो सकते है After Opening of Accounts please mail at [email protected].  

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*