Share , PPF, FD/RD आदि के म्यूचुअल फंडों में आज इन्वेस्टमेंट के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं, इन सब विकल्पों में निवेश कर Share Market से पैसे कैसे कमाए ये सब जानना चाहते है लेकिन निवेश से जुड़े जोखिम और अन्य जानकारी के बिना ये लगभग नामुमकिन है। इसलिए शेयर मार्केट में अपनी मेहनत की कमाई को Invest करने से पहले आपको शेयर बाजार के फायदे और नुकसान के बारे में पता होना चाहिए। निवेशक आमतौर पर नुकसान की स्थिति आने पर घबरा जाते हैं। इस घबराहट की वजह से निवेशक कई गलतियाँ कर बैठता है। एक अस्थिर बाजार में हुई गलतियों से उसे नुकसान होता है। इसलिए इन्वेस्टर को यह समझने की जरूरत है कि शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नुकसान को कैसे दूर किया जा सकता है ।
अगर आपको Mutual Fund मे Invest करके Goal Planning करना है तो आप https://www.assetplus.in/mfd/ARN-251836 Account open करके आप Lifetime Free Private Group मे Add हो सकते है After Opening of Accounts please mail at fastmoneystock@gmail.com.
Open a Free Demat & Account account with us:-
Zerodha: https://zerodha.com/open-account?c=ZMPOUL
Upstox: http://upstox.com/open-account/?f=HBR
Angel broking: https://tinyurl.com/yx9gw7db
Paytm: https://paytmmoney.onelink.me/9L59/64be6812
शेयर मार्केट के फायदे (Benefits of Share Market)
शॉर्ट-टर्म पर उच्च रिटर्न की संभावना (High Return Expectation on Short Term Trading)
शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें बैंक एफडी, बचत खाते आदि जैसे अन्य इन्वेस्टमेंट की तुलना में थोड़े समय में ही अधिक रिटर्न जेनरेट करने की क्षमता है।
कंपनी में हिस्सेदारी (Ownership in Company)
जब भी कोई व्यक्ति किसी भी कंपनी का शेयर खरीदता है तो वह उस कंपनी का सदस्य बन जाता है और उस व्यक्ति को उस कंपनी में एक साझेदार (Partner) के रूप में स्थान मिलता है|
इस तरह से यदि आप जिस भी कंपनी में अपना पैसा निवेश करते हो वह कंपनी आपको कई सारे अधिकार प्रदान करती हैं तथा आप भी जितने शेयर खरीदते हो उतने प्रतिशत शेयर के हिस्से का स्वामित्व (Ownership) प्राप्त कर लेते हो उस कंपनी में|
Long Term Return Benefit
सही Research और Market Analysis के साथ यदि आप शेयर बाजार के जरिए आपने किसी भी कंपनी में निवेश किया है तो आप अपने निवेश को लंबी अवधि के लिए जारी करके बहुत अच्छा रिटर्न (Return) कमा सकते हो, वैसे भी निवेश लंबे समय अंतराल तक करने पर आपको हमेशा फायदा ही देखने को मिलता है.
Short Term Trading Profit
आप Share Market से Short Term Trading कर आप लाभ उठा सकते हो, Trading के द्वारा आप Short Term मे पैसा कमा सकते हो, लेकिन ध्यान रहे की बिना Knowledge के आप इसे शुरू न करे नहीं तो आपके पैसे डूब सकते है. इसलिए पहले सीखिए और फिर निवेश (Investment) कीजिए|
Dividend और Bonus की प्राप्ति
अगर आपने किसी ऐसी कंपनी (Company) में निवेश (Investment) किया है जो लंबे समय (Long Term) से लाभ (Profit) अर्जित कर रही है तो आपको डिविडेंड (Dividend) का फायदा भी मिलता है यानी कि अपने निवेश (Investment) पर कमाए गए लाभ (Profit) के अलावा आपको अन्य लाभ भी कंपनी प्रदान करती हैं जिसे लाभांश (Dividend) कहते हैं| कई सारी कंपनियां अपने निवेशकों को बोनस शेयर (बोनस Share) भी देती है जिसके चलते उनके निवेशकों (Investors) के पास उपलब्ध शेयर की संख्या में इजाफा होता है | Dividend और Bonus Share केवल कंपनी उनको ही प्रदान करती है जिन्होंने उस कंपनी के Share खरीदे होते है और Bonus/Dividend Record Date के दिन उनके Demat Account मे होते है|
Open a Free Demat & Account account with us:-
Zerodha: https://zerodha.com/open-account?c=ZMPOUL
Upstox: http://upstox.com/open-account/?f=HBR
Angel broking: https://tinyurl.com/yx9gw7db
Paytm: https://paytmmoney.onelink.me/9L59/64be6812
Voting Rights
जब कोई व्यक्ति किसी भी कंपनी का शेयर खरीद कर उस कंपनी में अपना स्वामित्व (Ownership) हासिल कर लेता है तथा उसे वोटिंग का अधिकार (Voting Rights) भी प्राप्त हो जाता है तो वह निवेशक कंपनी द्वारा लिए जाने वाले विभिन्न निर्णय के संबंध में अपना वोट दे सकता है तथा अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकता है.
Benefits of High Liquidity
हाई लिक्विडिटी (High Liquidity) भी शेयर बाजार के फायदे में शामिल है इसका अर्थ है कि आप शेयर बाजार में कभी भी अपने द्वारा खरीदे गए शेयर को बेच सकते हो और वापस खरीद भी सकते हो अर्थात शेयर बाजार आपको कभी भी शेयर को खरीदने और बेचने की सुविधा प्रदान करता है जिसकी वजह से जब भी आपको पैसों की आवश्यकता होगी तब आप अपने शेयर को बेच सकते हो और पैसे प्राप्त कर सकते हो। निवेश के कई अन्य विकल्प जैसे कि म्यूचुअल फंड (ELSS Fund) में आपको लॉक इन पीरियड (Lock In Period) देखने को मिलता है जिसके कारण आप अपने पैसों को तय की गई निश्चित समय सीमा से पहले नहीं निकाल सकते हो परंतु शेयर मार्केट में आपको ऐसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता है|
No Minimum Investment Restriction Limit
शेयर मार्केट में पैसे को निवेश करने की कोई सीमा तय नहीं की गई है कोई भी व्यक्ति शेयर बाजार में जितना चाहे उतना पैसा निवेश कर सकता है|
Saving of Money
पैसे को बचाना आज के समय में काफी ज्यादा जरूरी बन जाता है क्योंकि आए दिन बढ़ती महंगाई (Inflation) भविष्य में और ज्यादा परेशानी का कारण बन सकती है. ऐसे में यदि आप अधिक मात्रा में पैसे कमाते हो या आपके पास बेवजह पैसा पड़ा हुआ है तो आप शेयर मार्केट में पैसे को निवेश करके बचत की शुरुआत कर सकते हो जो आने वाले भविष्य में आपको आर्थिक सहायता प्रदान करेगी |
Open a Free Demat & Account account with us:-
Zerodha: https://zerodha.com/open-account?c=ZMPOUL
Upstox: http://upstox.com/open-account/?f=HBR
Angel broking: https://tinyurl.com/yx9gw7db
Paytm: https://paytmmoney.onelink.me/9L59/64be6812
शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नुकसान
हर सिक्के के दो पहलु होते हैं। उसी तरह अगर शेयर मार्केट में निवेश के फायदे हैं तो उसके साथ ही कुछ रिस्क (Risk) भी जुड़े हैं। चलिए, इसके नुकसान पर एक नज़र डालते हैं:
Market Volatility
शेयर बाजार में निवेश को जोखिम भरा माना जाता है। मार्केट अस्थिर हैं और शेयरों में उतार-चढ़ाव हो सकता है और यहां तक कि यह सबसे नीचे भी जा सकता है।
रिस्क (Risk)
शेयर मार्केट में निवेशक के लिए जोखिम काफी होता है। इसलिए शेयर मार्केट फाइनेंशियल मार्केट के पूरे प्रदर्शन को प्रभावित करने वाले कारकों के कारण नुकसान का सामना कर रहा है।
जोखिम दो प्रकार के होते हैं:
Individual Risk (व्यवस्थित रिस्क)
Systematic Risk पूरे मार्केट को प्रभावित करता है और इसे विविधीकरण के माध्यम से समाप्त नहीं किया जा सकता है। उदाहरण: प्राकृतिक आपदाएँ, राजनीतिक उथल-पुथल, आतंकवादी हमले आदि।
अव्यवस्थित रिस्क
एक विशिष्ट इंडस्ट्री या एक कंपनी के लिए व्यवस्थित जोखिम अलग है और इसे विविध किया जा सकता है।
स्टॉकहोल्डर को अंतिम भुगतान किया जाता है।
जब किसी कंपनी को बंद कर दिया जाता है, तो शेयरधारकों को भुगतान अंतिम में किया जाता है। जबकि बॉन्डधारक और कंपनी के लेनदारों को पहले भुगतान किया जाता है।
इमोशनल रोलर कोस्टर
शेयर की कीमतें Volatility के कारण बार-बार बढ़ती और गिरती हैं। कई इन्वेस्टर लालच के कारण हाई वैल्यू (High Value) पर एक शेयर खरीद लेते हैं और डर से कम कीमत पर शेयर बेच देते हैं। शेयर बाजार में निवेश करने के नुकसान तो हैं। लेकिन, आप कुछ रणनीतियों और टिप्स को अनुसरण करके इस जोखिम को कम कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए ज़रूरी एक सही शुरुआत और ज्ञान। जब ज्ञान की बात आती है तो काफी निवेशक इस असमंजस में रहते है की शेयर Market कैसे सीखे ? उसके लिए आप अलग-अलग सोर्स का इस्तेमाल कर सकते है, जैसे की किताबे, ऑनलाइन एप्लीकेशन या स्टॉक मार्केट कोर्स से जुड़ना। इसके साथ शेयर बाजार में अपने जोखिमों को कम करने के लिए निम्नलिखित उपकरणों का अनुसरण कर सकते है।
जोखिम को कम करने के लिए अपनी इन्वेस्टमेंट के अनुसार विविधता लाएं:
इन्वेस्टमेंट प्रकार
आपको एक पूर्ण रूप से विविध पोर्टफोलियो बनाने के लिए Bond, कमोडिटीज आदि में इन्वेस्टमेंट करके अपने स्टॉक पोर्टफोलियो में विविधता लानी चाहिए।
विभिन्न सेक्टर
आपके स्टॉक पोर्टफोलियो में विभिन्न सेक्टर जैसे फार्मास्युटिकल, एफएमसीजी, बैंक, आईटी इत्यादि के स्टॉक शामिल होने चाहिए।
म्यूचुअल फंड और एसआईपी के माध्यम से
Mutual Fund इन्वेस्टमेंट को शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने से कम जोखिम भरा माना जाता है। यह आपको विशेषज्ञ फंड मैनेजर द्वारा चुने गए सैकड़ों शेयरों का मालिक बनाता है।
एक स्टैग्गर इन्वेस्टमेंट रणनीति का पालन करें:
हमेशा याद रखें कि जब मार्केट की स्थिति अच्छी नहीं होती है, उस समय शेयर को आप आराम से बेचें और शेयर को स्टैग्गर तरीके से ही खरीदें।
निष्कर्ष:
शेयर बाजार के फायदे और नुकसान है इसलिए निवेश के फैसले करते समय सतर्क रहना चाहिए। शेयर मार्केट की बुनियादी बातों को समझना चाहिए। इन्वेस्टमेंट करने से पहले सही रिसर्च करना चाहिए, जिससे जोखिमों को कम किया जा सके और अधिकतम रिटर्न प्राप्त किया जा सके।
Disclaimer – All posts are for education & Learning purpose only. Our website is not responsible for your Profit & Loss. Please contact your Financial Advisor before investing in any securities.
Leave a Reply