Dream Folks Services Ltd की सफल लिस्टिंग के बाद एक और कंपनी शेयर मार्केट से फंड जुटाने के लिए आ रही है जिसका नाम HARSHA Engineers International Ltd है | कंपनी Initial Public Offer (IPO) लेकर आ रही है जिसका यह दूसरा प्रयास है इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2018 में रेगुलेटर (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर (DRHP) जमा किये थे & 14 सितम्बर 22 को आम पब्लिक के लिए IPO खुल रहा है| इस कंपनी में निवेश करने से पहले इसके बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करते हैं
Harsha Engineers Company Overview:-
Harsha Engineers प्रिसीसन बियारिंग्स केग्स बनाने वाली भारत की ऑर्गनिज़ड सेक्टर की लीडिंग कंपनी है साथ ही यह सोलर EPC बिज़नेस में भी काम करती है | कंपनी की स्थापना राजेंद्र शाह और हरीश रंगवाल ने मिलकर सन 1986 में की थी |IPO से पहले प्रमोटर्स के पास कंपनी में लगभग 99.70% हिस्सेदारी है प्रमोटर्स में राजेंद्र शाह, हरीश रंगवाल, विशाल रंगवाल और पिलाक शाह हैं | कंपनी भारत में 5-6% मार्केट शेयर होल्ड करती है और साथ ही कंपनी Automotive , Aviation & Aerospace, Railway, Construction & Mining, Renewable Energy, Agriculture साथ ही अन्य इंजीनियरिंग उत्पाद (Product) बनाती है कंपनी की भारत में कुल तीन तथा चीन और रोमानिया में एक -एक मैन्युफैक्चरिंग (Manufaturing Unit) यूनिट हैं | कंपनी के प्रोडक्ट जो कि उत्तरी अमरीका, यूरोप, एशिया, साउथ अमेरिका और अफ्रीका के 25 देशों को भेजे जाते हैं यह Harsha Group की कंपनी है
कंपनी की आर्थिक स्थिति :
Harsha Engineers एक Profit Making Company है जिसके रेवेन्यू (Revenue) और प्रॉफिट ( Profit) में पिछले तीन सालो से लगातार एक प्रभावशाली ग्रोथ देखी जा रही है! जिसमे पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू लगभग ₹ 1339/- करोड़ तथा प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) ₹ 91.94 करोड़ था और कंपनी के ऊपर ₹ 356.59/- करोड़ का कर्ज भी है | IPO के माध्यम से कंपनी ₹ 455 करोड़ के Fresh Issue, शेयर होल्डर और प्रमोटर्स की तरफ से ₹300 करोड़ तक का ऑफर फार सेल (OFS) शामिल है | IPO से मिली रकम में से ₹ 270 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में और साथ ही लगभग ₹78 करोड़ की मशीनरी खरीने में और बाकी बचे पैसे का उपयोग Business Expansion को पूरा करने में खर्च किया जायेगा |
Harsha Engineers IPO Details:-
कंपनी में रिटेल इन्वेस्टर का हिस्सा 35% है IPO के लिए लीड मैनेजर के तौर पर एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, इक्वरिएस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड तथा जे एम फाइनेंसियल कांसोल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया गया है तथा राजिस्टार के तौर पर Link Intime India Private Limited को जिम्मेदारी दी गई है|
Issue Price: ₹ 314-330 per equity share
Open Date: 14 Sep 2022
Close Date: 16 Sep 2022
Allotment Date : 21 Sep 2022
Listing Date: 26 Sep 2022
Face Value: ₹10 per Equity share
Market Lot(Minimum Amount): 45 Shares (₹14850/-)
Open Free Demat and trading Account with undermentioned link:-
Paytm : https://paytmmoney.onelink.me/9L59/64be6812
Upstox : https://upstox.com/open-account/?f=HBR
Angel Broking : https://tinyurl.com/yx9gw7db
Zerodha : https://zerodha.com/open-account?c=ZMPOUL
Expert Opinion :-
पब्लिक ऑफर का प्राइस वित्त वर्ष 2022 की Earning 32.70PE Ratioपर है कंपनी का Grey Market Premium भी लगभग 50% (Rs. 162 As on 11 Sep 22) है इसे देखते हुए फाइनेंसियल एक्सपर्ट की सलाह पर निवेश करने का निर्णय लिया जा सकता है!
Disclaimer – All posts are for education & Learning purpose only. Our website is not responsible for your Profit & Loss. Please contact your Financial Advisor before investing in any securities.
Leave a Reply