कुछ समय से US Federal Reserve ने लगातार अपना ब्याज दर बढ़ाते जा रहा है और हर बार यूएस के सेंट्रल बैंक ने यही कहा है कि महंगाई से लड़ने के लिए ऐसा करना जरूरी है इसलिए फेड रिजर्व का इस बार भी ब्याज दर बढ़ना कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है लेकिन सोचने वाली बात ये है कि फेड ने तब इंटरेस्ट बढ़ाया है जब यूएस के 02 बैंक (Silicon Valley & Signature Bank) का दिवालिया हुआ है और उस में से एक का तो मुख्य कारण ही था Fed Rate Hike के वजह से लिक्विडिटी क्राइसिस (Liquidity Crisis)। इस बार फेडरल रिजर्व ने 0.25% अपना ब्याज दर बढ़ाया है जो अब बढ़ा कर कुल 05% पर आ गया है ये बढ़ोतरी ‘9 वीं बार हुई’ है और अब जो फेड ब्याज दर है वो 2007 के बाद अब तक का उच्चतम है एक साल पहले ये जो 5% है, वो करीब 0% था। यूएस के सेंट्रल बैंक ने इस बढ़ोत्तरी के बाद कहा कि दोनो ही बैंक की असफलता काफी अनिश्चित है लेकिन महंगाई अब भी बढ़ी है और इसलिए उन्होंने इस बार भी इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला लिया है लेकिन अच्छी बात यह है कि अब इसके बाद वे Interest Rate Hike आंदोलन को विराम देने का सोच सकते हैं। सुनने में यह भी आया है कि अगर ये दो बैंक फेल नहीं होते तो शायद फेडरल रिजर्व के ब्याज बढ़ोतरी में देरी कर देते लेकिन बैंक के फेल होने के कारण उन्होंने ऐसा नहीं किया । जब फेड चेयरमैन ‘जेरोमे पॉवेल’ से पूछा3 गया तो उन्होंने SVB को ‘outlier’ कहके बताया कि अब भी यूएस बैंकिंग सिस्टम काफी लचीला और मजबूत है लेकिन फिर उन्होंने यह भी कहा कि हाल की विफलता के बाद अब फेडरल रिजर्व बैंकिंग विनियमन और पर्यवेक्षण में और भी ध्यान दूंगा। फेड रेट्स के भड़कते ही यूएस मार्केट्स में काफी हलचल देखने को मिला और अब इस रेट से इंडियन मार्केट को भी झटका पड़ सकता है।
चलिए देखते हैं कैसे फेड रेट के बढ़ने का असर भारतीय बाजार में होता है
जब भी यूएस फेड रिजर्व का ब्याज दर घटा है तो विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से अपना पैसा निकाल कर अमेरिकी बाजार में डालते हैं जिसके वजह से शेयर बाजार कुल मिलाकर लगता है और भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में भी गिरावत आने लगती है उदाहरण के लिए खबर के आते ही निफ्टी50 और सेंसेक्स दोनो ही आज 0.40% नीचे हो गए और काफी शेयर भी गिरे हैं।इसके अलावा Fed Rate Hike के बाद आरबीआई भी अपना रेपो रेट बढाने पर मजबूर हो जाता है जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ता है लोन की ब्याज दरें बढ़ने लगती हैं और फिर मार्केट में कर्ज लेने में भी परेशानी होने लगती है। जी हां, अमेरिका के ब्याज दर में बढ़ोतरी के वजह से देश के मार्केट पर असर होता है, और फिर आम आदमी पर भी और जिस तरह से मार्केट में 2023 को दूसरा 2008 कहा जा रहा है और बैंकें फेल हो रही हैं, मार्केट में एक बार फिर मंदी का डर ताज़ा हो गया है और इसी तरह हर आम आदमी को अपने बचत और निवेश को संभाल कर रखना जरूरी हो गया है बाजार की स्थिति चाहे जैसी भी हो अगर आपको 2023 में शेयर बाजार में अपना पैसा बढ़ाना है, latest News, Market Analysis और सही मूल्य वाले IPO में निवेश करना है और अपना पोर्टफोलियो भी उचित संतुलित रखना है, तो बहुत महत्वपूर्ण है कि आप, "सर्वश्रेष्ठ इन्वेस्टमेंट पार्टनर चुनें, एंजलवन के साथ अपना डीमैट अकाउंट खोलिए"।
Angel One में आपको मिलेगा ट्रेडिंग के लिए एक सुपरफास्ट नया ऐप एंजेल स्पार्क जहां आप एक ही ऐप में अलग-अलग derivates, currency, bonds और वो भी बोहुत ही फास्ट। इसके अलावा, इस ऐप का यूजर इंटरफेस काफी अच्छा है और अच्छी बात ये है कि इसे बहुत ही सरल तरीके से बनाया गया है ताकि कोई भी उपयोगकर्ता बिना किसी समस्या के आसानी से ऐप का उपयोग कर सके।
ऐप पर इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स, शॉर्ट टर्म टिप्स मिलता है बिना कुछ अतिरिक्त भुगतान किए। इसके अलावा ऐप कर लर्निंग सेंटर भी है जहां निवेशक ज्ञान की तलाश कर सकते हैं बिना कोई फीस दिए।
तो आज ही प्लेस्टोर मैं जाए और एंजेलवन का लेटेस्ट एंजल स्पार्क ऐप डाउनलोड करें.
मार्च महीने एंजेलवन ऑफर करता है
बी2सी ग्राहकों के लिए महीने का ऑफर
• पहले 30 दिनों के लिए सभी ऑर्डर पर शून्य ब्रोकरेज का आनंद लें
• पहले 30 दिनों के लिए MTF ट्रेडिंग पर शून्य ब्याज शुल्क का लाभ उठाएं Zerodha: https://zerodha.com/open-account?c=ZMPOUL Upstox: http://upstox.com/open-account/?f=HBR Angel broking: https://tinyurl.com/2qb6zfsq Paytm: https://paytmmoney.onelink.me/9L59/64be6812
बी2सी ग्राहकों के लिए खाता खोलने का शुल्क, ब्रोकरेज और एएमसी
• नि:शुल्क डीमैट खाता बनाएं
• डिलीवरी ट्रेडों पर ₹0/- ब्रोकरेज और इंट्राडे, F&O, मुद्राओं और कमोडिटीज पर ₹20/- ब्रोकरेज का आनंद लें
• पहले साल के लिए नि:शुल्क एएमसी
अब, एंजेल वन व्यापार और निवेश के लिए सबसे अच्छी जगह क्यों है?
एंजल वन ना सिर्फ देश का नंबर 1 फुल-सर्विस ब्रोकर है, लेकिन एक पूरी तरह कार्यात्मक फिनटेक कंपनी भी है। जी हां, एंजलवन के साथ अपना डीमैट अकाउंट खोलें, और अलग अलग टेक्निकल और डेटा से जुड़ी सुविधाओं का फायदा उठाएं - जैसे की स्मार्टमनी, स्मार्ट स्टोर, ट्रेडबडी। बेहतरीन सुविधाओं के साथ जैसे कि -
1. स्मालकेस
2. रोबो ऑर्डर
3. स्मार्टएपीआई
4. व्यक्तिगत सलाह
5. एमटीएफ सुविधा
Zerodha: https://zerodha.com/open-account?c=ZMPOUL
Upstox: http://upstox.com/open-account/?f=HBR
Angel broking: https://tinyurl.com/2qb6zfsq
Paytm: https://paytmmoney.onelink.me/9L59/64be6812
Leave a Reply